Himachal Pradesh current affairs yearly compilation by GURUJI’S KIRPA S.N.M. IAS Study Group
Published by GURUJI’S KIRPA S.N.M. IAS Study Group Chandigarh
Price: 99 rs
PrepShine rating: 4/5
हिमाचल प्रदेश current affairs के लिए यह किताब बहुत अच्छे से research करके लिखी हुई है । यह किताब हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा, नायब तहसीलदार, HP Allied services और हिमाचल की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इस किताब की सबसे बड़ी खूबी यह है की इस किताब को टॉपिक वाइस लिखा गया है। for example हिमाचल की इकोनॉमी से संबधित जितना भी curent affairs होगा उसे अच्छे से economy section मे रिसर्च करके लिखा गया है। इसी तरह जीतने भी Important टॉपिक्स है उनको अलग अलग सैक्शन में लिखा गया है जो इस किताब को एक्जाम प्वाइंट of view से बेहतर बनाता है। इस किताब के 6 महीने के अंतराल में 2 संस्करण आते है अप्रैल से सितंबर और अक्टूबर से मार्च तक।
Table of content:
(A) Economy section
(1) Agriculture and allied sectors
(2) Horticulture sector
(3) Industrial sectors
(B) Ecology and Environment section
(C) Governance Reforms
(D) Welfare and Social Inclusion
(E) Question Bank
Source of content:
Newspapers, magazines, government policies or official Websites etc.
यह किताब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से मिल जाती है । और सिर्फ English language में ही मिलती है।
Pros:
अगर Aspirants को हिमाचल प्रदेश की सभी current developments एक किताब में मिल जाएं तो इस से समय की बचत होगी और आपको कहीं और efforts करने की जरूरत नहीं होगी। इस किताब के जरिए ये सब आपको मिलेगा।
Cons:
इस किताब में मुझे कही भी कोई कमी नजर नहीं आई है अगर कुछ एक टॉपिक्स इस किताब में नही मिल पा रहें है तो आप इंटरनेट या newspaper का सहारा ले सकते हैं।
(अगर किसी को भी ये किताब खरीदनी है तो वह इस वेबसाइट snmiasacademy.com से खरीद सकते हैं या फिर इस नंम्बर 9545800006 पर संपर्क कर सकते हैं )
Conclusion:
1 Comment
Pingback: 1correlative