“Educational Entrepreneur’s” की इस सीरीज के अंतर्गत आज की कहानी है श्री दिनेश बांगर जी की, आप IBT पठानकोट फ्रैंचाइज़ी के ओनर है। इस अंक में आपको जान ने को मिलेगा की किस तरह से IBT पठानकोट की फ्रैंचाइज़ी इन्हे मिली और वो पठानकोट में एक प्रोफ़ेशनल कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत कर पाए।
Dinesh Bangar
Owner of IBT Franchise Pathankot
∆Early Life and Education?
मेरा नाम दिनेश बांगर है और मैं जालंधर, पंजाब का रहने वाला हूँ। मैंने ज्ञानी ज़ैल सिंह इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, भटिंडा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक करी है और उसके बाद APG कॉलेज जालंधर से मार्केटिंग और IT में MBA मे मास्टर्स करी। अपनी पढ़ाई ख़त्म करने के बाद सात साल मैंने मलेशिया में सेल्स मैनेजर के पद पर काम किया। और फिर वापिस भारत आकर जालंधर में 1.5 साल Zoloto valves में काम किया और उसके बाद 2 साल IBT जालंधर में फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट मैनेजर के रूप में काम किया।
∆The idea of the IBT franchise?
IBT jalandhar में जब मैं फ्रैंचाइजी सपोर्ट मैनेजर के रूप में काम कर रहा था तो उस दौरान मुझे काफी चीजे सीखने को मिली। IBT वर्क कल्चर के बारे में पता चला। फ्रैंचाइजी किस तरह से काम करती है। फ्रेंचाइजी लेने की प्रोसेस क्या है वो सब मैं जान चुका था , उस समय मैंने सोचा क्यूं ना खुद की फ्रेंचाइजी लेकर काम किया जाए और अपने आइडियाज व अनुभव को बेहतर तरीके से उपयोग किया जाए। और फिर मैंने निर्णय लिया की अब मैं खुद की फ्रैंचाइजी लेकर काम करूंगा और मैं उसकी प्रॉसेस में जुट गया ।
∆पठानकोट लोकेशन ही क्यूं?
इसकी काफी वजह रही है, पर 2 मुख्य वजह जो रही वह , एक तो ये मेरे घर के नजदीक है दूसरा ,जब मैं लोकेशन के लिए रिसर्च कर रहा था तो मेरी रिसर्च में मुझे पता चला की पठानकोट में कोई प्रोफेशनल कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं है तो मुझे लगा की यही बेहतर जगह हो सकती है काम करने के लिए।
∆About IBT Pathankot?
हम सबसे पहले पठानकोट मे कोचिंग की फील्ड में प्रोफेशनलिज्म लेकर आए । स्टूडेंट्स को प्रॉपर गाइडेंस और सिलेब्स मुहैया करवाया । दिल्ली से प्रोफेशनल टीचर्स लेकर आए जोकि अभी तक हमारे साथ है। Target Batches शुरू करे। Daily मॉक टेस्ट लेना ,हफ्ते में 2000 से ज्यादा questions सॉल्व करना और लाइफ टाइम मेंबरशिप देना ये सब हमारी USP रही है। जब हमने पठानकोट में शुरुआत की तो कोई संस्थान नहीं था जो छात्रों को पेशेवर कोचिंग कक्षाएं प्रदान कर रहा था। इस वजह से अधिकांश छात्र कोचिंग के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे और चयन दर बहुत कम थी। हमने पठानकोट में एक आदर्श वाक्य के साथ संस्थान शुरू किया था कि हम पठानकोट और आसपास के क्षेत्र में छात्रों की मदद करेंगे ताकि उन्हें सरकारी नौकरी मिल सके। इसके लिए हम दिल्ली से पेशेवर शिक्षकों को पढ़ाने के लिए लाते हैं, हमने ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़, ऑफलाइन टेस्ट सीरीज़, संपूर्ण अध्ययन सामग्री प्रदान करना शुरू कर दिया है जो आईबीटी द्वारा तैयार की जाती है। पेशेवर, इसके अलावा हमने परीक्षा से पहले छात्रों को लक्षित बैच प्रदान किए। इन सभी प्रयासों ने पठानकोट में परिदृश्य बदल दिया और पहले बैच में 5 छात्रों को विभिन्न सरकारी नौकरियों में चुना गया। आईबीटी पठानकोट की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि हम छात्रों को लाइफ टाइम सदस्यता प्रदान करते हैं। जिसका अर्थ है कि छात्र चयन होने तक कोचिंग जारी रख सकते हैं, यह सुविधा छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि अब छात्र पहले ही शुरू कर सकते हैं। 10+2 पूरा करने के बाद परीक्षा के लिए तयारी शुरू कर सकते हैं और वे अपने स्नातक स्तर पर कोचिंग जारी रख सकते हैं और स्नातक होने के बाद वे अधिकांश परीक्षाओं के लिए तैयार हैं । जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में अगर हम जल्दी तैयारी शुरू करते हैं तो परीक्षा को क्रैक करना हमेशा आसान होता है। सभी के कारण इन प्रयासों में अब आईबीटी पठानकोट और आसपास के क्षेत्रों में छात्रों की पहली प्राथमिकता है।
∆Success ratio?
वर्तमान में हम SSC, Banking,. AFCAT ,CDS , State Government Exam’s, ARMY GD or SSC , IELTS Spoken English के कोर्सेज चला रहे हैं। हर एक्जाम में हमारे 5 से 6 बच्चे फाइनल मैरिट में आते हैं। और जो गरीब स्टूडेंट्स होते है उनको फ्री में कोचिंग देते है। वर्तमान में हमारे पास 10 लोगों का स्टाफ है और 150 से ज्यादा स्टूडेंट्स एनरोल्ड हैं।