“Difficulties” हर एक इंसान के जीवन में हजारों कठिनाइयां आती है, उनमें से कई लोग उन कठिनाईयों में टूट कर बिखर जाते हैं तो कई लोग उनका सामना हंसकर और डटकर करते हुए अंत में इतिहास रच देते है।ये कहानी मेरी बहुत अच्छी दोस्त , बहुत काबिल writer, और मेहनती लड़की की कहानी है जिन्होंने अपनी अल्प आयु में ही बहुत ज्यादा मुश्किल हालातों का सामना करते हुए अपने passion को follow करते हुए अपनी dream job ली।
Poonam
Nursing Officer
From Chamba HP
Early life and family background
नाम – पूनम ( Nursing Officer, writter, Model)
गाँव – ककियाना
तहसील – डलहौज़ी
जिला – चम्बा (हिमाचल प्रदेश )
मेरे पिता जी श्री पवन कुमार पेंटिंग और राइटिंग का काम करते हैं, माता श्रीमति देहरो देवी जी ग्रहणी हैं!
बचपन से ही घर मे पढ़ाई का माहौल रहा तो पढ़ाई मे अच्छी रही,मेरी बुआओँ का उसमे खासा योगदान रहा है ! इसके साथ साथ मेरे पिता जी (श्री पवन कुमार) ने बचपन से ही अध्यात्म की राह मे मेरी रूची बनाई और मुझे आध्यात्मिक शिक्षा दी जिसको मै अपने जीवन की हर एक सफलता का मुख्य कारण मानती हुँ! मेरे स्वर्गीय दादा श्री परस राम जी ने बचपन से एक बात सिखाई की तुम्हारी पढ़ाई का अर्थ तभी होगा अगर तुम पढ़ लिख कर कुछ बन जाओगी और इस समाज के काम आओगी!
एक अलग़ पहचान बनाने की बचपन से ही चाहत थी तो मैंने स्कूली शिक्षा के साथ साथ हर एक Curriculars activity मे भाग लिया चाहे वो डांस हो, एक्टिंग हो, गाना या खेल-कूद हो, या स्टेज पे बोलना हो चाहे मुझे आता था या नहीं लेकिन मैंने हर चीज मे भाग लिया जिसने मेरे आत्मविश्वास को और मजबूत किया!
About Education
मेरी सारी स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई है, आठवीं तक भरुरी स्कूल और उसके बाद बारहवीं (2012) तक G.S.S.S बाथरी से हुई है! 2017 मे मेरी बीएससी नर्सिग (Bsc nursing) MLM college of Nursing Solan से पूरी हुई!
About Work
कॉलेज के बाद बहुत से प्राइवेट अस्पतालों मे काम किया और साथ साथ जितना भी समय मिलता उसमे ही पेपर की तैयारी करती रही स्पेशल तैयारी के लिए समय नहीं निकाल सकती थी क्योँकि कुछ आर्थिक ज़िम्मेदारीयां भी थी, मैंने बहुत से Exams दिए मगर उस तैयारी के साथ कभी 1 तो कभी 2 नंबर से रह जाती और मुझे समझ नहीं आता था कहां कमी रह रही है। फिर मैंने जॉब छोड़ कर 2 से 3 महीने की कोचिंग ली और GMCH -32 चंडीगढ़ का exam पास किया,मैरिट लिस्ट मे भी नाम आया लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मे एक डॉक्यूमेंट मे error होने की वजह से मै बाहर हो गयी। उस समय मुझे बहुत बुरा लगा पर मुझे ये भी पुरा विश्वास था एक दिन मै कर लुंगी,उसके बाद मैंने फिर exam दिया PGI Or AIIMS का पर फिर मै कुछ ही नंबर से रह गयी। उसके बाद Hpssc का staff Nurse का exam दिया जो क्लियर भी हुआ पर फाइनल मैरिट लिस्ट मे नाम नहीं आया! यह तो मेरी पढ़ाई की यात्रा थी जो जॉब के साथ साथ चल रही थी। इसके साथ ही मै मॉडलिंग भी कर रही थी, 2019 मे मैंने Miss Chamba ब्यूटी पैजंट मे भाग लिया जिसमे मुझे काफी appreciation मिला और मुझे लगा मै इसमें और अच्छा कर सकती हुँ तो मैने job के साथ ही side by side मॉडलिंग की और कुछ म्यूजिक वीडियो भी किये!
प्राइवेट अस्पतालों मे डे नाईट शिफ्ट की वजह से मुझे किसी और चीज के लिए समय नहीं मिलता था तो मैंने कुछ टाइम BPO company मे भी काम किया और पढ़ाई के साथ साथ अपने मॉडलिंग और राइटिंग के passion को जारी रखा!
How the journey begin
जहाँ मुझे appreciation मिला वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा नाच गाने मे ही काम करना था तो पढ़ाई क्यों की, कभी कपड़ों को लेके तो कभी काम पे गलत कॉमेंट्स भी आये और कइयों ने मुँह पे ही कह दिया की एग्जाम पास तो हो नी पाता है इसलिए अब यह कर रही है। लेकिन मै जानती थी की मॉडलिंग मे जाना मेरा अपना शौक है यह मेरे एग्जाम क्लियर ना होने की रिप्लेसमेंट नहीं थी। लेकिन मैंने किसी को जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा क्योँकि मुझे विश्वास तब भी उतना ही था कि एग्जाम क्लियर तो मै कर ही लुंगी और सबको जवाब भी मिल जायेगा लेकिन मेरा मानना है हमें उन चीज़ो के साथ कभी compromise नहीं करना चाहिए जो हम करना चाहते हैँ। और लोग क्या कहेँगे यह वाली बीमारी तो बिलकुल नहीं पालनी चाहिए क्यूंकि यह हमारी जिंदगी हैँ लोगो के पास, अपनी है!
मगर अब मेरा एग्जाम क्लियर करना ज़्यादा ज़रूरी हो गया था क्यूंकि अक्सर यह धारणा मैंने कई लोगो के विचारों मे पायी कि लड़की अगर डांस मे, म्यूजिक मे, एक्टिंग मे या खेल कूद मे अच्छा कर रही है तो वो ज़रूर पढ़ाई मे पीछे रही होंगी, जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है अगर वो दूसरी activities मे अच्छी है तो उसकी इंटेलीजेंस कम नहीं हुई है। अगर वो डांस मे नाम कमाना चाहती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसकी पढ़ने कि क्षमता नहीं है बल्कि वो पढ़ाई मे उससे कहीं ज़्यादा अच्छी रही होंगी। क्यूंकि जो अच्छा है वो हर विषय मे ही अच्छा होगा!
तो मैंने कुछ महीने पहले जॉब छोड़ कर सिर्फ पढ़ाई पे ध्यान दिया फिर से एक consistency के साथ पढ़ाई शुरू की और मेरी इस journey मे मेरी बुआ (पुष्पा) ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने मे मदद की, और AIIMS NORCET 2022 के एग्जाम मे 97.3 परसेंटाइल के साथ AIIMS Rishikesh मे नर्सिंग ऑफिसर बन पायी!
Turning point
मेरी लाइफ का टर्निंग पॉइंट मेरा आध्यात्म मे और गहरा जुड़ जाना रहा! जब जीवन की सच्चाई का बोध हुआ और झूठ से पर्दा हटा तो जीवन नया हो गया, ना किसी से अपेक्षा रही ना किसी की उपेक्षा!
मुझे लिखने का भी काफी शौक है तो मै कवितायें भी लिखती हुँ और कई कवि सम्मेलन प्रतियोगिता मे विजेता भी रही हुँ। तो अध्यात्म के ऊपर अपनी कविता की दो लाइन ज़रूर लिखना चाहूंगी……….”दास्तां नयी शुरुआत की तब हुई,
मुलाक़ात जब आत्मा की परमात्मा से हुई,
मुझसे मै अलग़ हुई,
मेरी दुनिया बदली,
अब मै कुछ और हो गयी, अब मै कुछ और हो गयी”!
Strugle and hustle
मेरे जीवन की कठिनाईयों और मुश्किलों के विषय मे मै बात नहीं करना चाहूंगी क्यूंकी मेरा मानना है किसी का भी जीवन मुश्किलों या दुःख से वंचित नहीं है सबके जीवन मे अलग़ अलग स्तर की मुश्किलें आती हैँ, जितनी जिसके जीवन मे मुश्किलें और दुःख हैं उतना ही उसका सौभाग्य है क्यूंकि उसके बाद ही उसका व्यक्तित्व मजबूत होता और एक नया जीवन उभर के आता है।तो मेरा बहुत सौभाग्य रहा है की जितने बुरे से बुरे हालात आ सकते थे वो मेरे जीवन मे आये जिन्होंने मेरे व्यक्तित्व को बहुत मजबूत बना दिया। तहे दिल से मेरा उन सभी मुश्किल हालातों को धन्यवाद!……इस पर भी दो साल पहले कुछ लिखा था जिसकी कुछ लाइन हैं …
“वक्त पे हक़ है ना किसी का, आज तेरा तो कल किसी का , बना अंदाज़ ऐसा जो ना किसी और का, परिणाम अगर अच्छा नहीं आज का, मगर चर्चा होगा कल तेरे नाम का, आती हैँ मुश्किलें तो आने दें, मुश्किल ही ना आयी तो वो चर्चा भी किस काम का वो चर्चा भी किस काम का”!
Final Triumph
मै बस consistency के साथ पढ़ती गयी सोचा जो भी अगला पेपर आएगा वही आखिरी होगा लेकिन मुझे नहीं पता था मै AIIMS का एग्जाम क्लियर कर पाउंगी! मैं GMCH Chandigarh के एग्जाम के लिए preparation कर रही थी लेकिन पहली बार ऐसा हुआ की मैंने कोई नोटिफिकेशन ही check नहीं की और मुझे उसी दिन पता चला जिस दिन exam था मै चम्बा मे थी और चाहके भी चंडीगढ़, exam time तक नहीं पहुँच सकती थी और मै वो पेपर नहीं दें पायी! लेकिन मैंने हमेशा इस बात पे यकीन किया है की जो होता है अच्छे के लिए ही होता है!
तभी कुछ दिन के बाद ही AIIMS का एग्जाम भी था और वही मेरे लिए अंतिम अवसर था तो बस पिछले 6-8 महीने की पढ़ाई एक तरफ और इस एक महीने की पढ़ाई एक तरफ! मै पढ़ी तो थी मगर Aiims के एग्जाम लैवल की पढ़ाई नहीं हुई थी तो मुझे पता था जो भी करना है इसी एक महीने मे करना है और डबल मेहनत करने की ज़रूरत है तो नींद भूख प्यास सब कम करनी पड़ी ताकि time waste ना हो, एग्जाम के 2 हफ्ते पहले typhoid हो गया, उसमे थोड़ा दुख होता था की time waste हो रहा है उतना output नहीं निकल पा रहा है। क्यूंकि रोज़ रात को fever आ जाता था पर जितना समय बच सकता था उसमे adjust किया और उसी मेहनत के साथ पढ़ती रही और जिसका result आज मुझे मिल गया!
Preparation strategy
Strategy मे मै 3 ही चीज़े बताना चाहूंगी जो मेरे लिए महत्वपूर्ण रही हैं – Consistency,
Test papers, and Revision.
इनका कोई substitute आप नहीं निकाल सकते, बाकी strategy आप अपने according ही बनायें मगर यह तीन चीज़े आप पूरी तैयारी मे ज़रूर follow करें और साथ मे अंत के कुछ दिनों के लिए Short नोट्स बनाके ज़रूर रखे जिससे लास्ट मे मल्टीप्ल टाइम revision हो सके जो exam मे आपके लिए बहुत सहायक रहेगा!
A message for all
• Everybody knows Everything but the problem is only in implementation, जो प्लान करते हैं वो इम्प्लीमेंट करना भी शुरु करें और तैयारी मे ही अपने आपको इतना झोंक दें की निर्णय की चिंता ही ना रहे, क्यूंकि आपका कर्म ही कर्मफल को निर्धारित कर देता है!
•मेरा मानना है केवल किसी पद को हासिल कर लेना सफलता नहीं है उसके बाद आखिर मे आप कैसे इंसान बनते हैँ इसी से आपकी सफलता निर्धारित होती है, अगर कोई ऊँचे पद पे बैठ कर भी घूस और रिश्वत ले रहा है या अपने काम के लिए ईमानदार नहीं है तो उसकी सफलता कुछ ही समय का भ्रम है ! तो सफलता के विषय मे clarity रखें और सही जीवन जीयें इसी से ऊंचाई को छू पाएंगे और यह अध्यात्म के बिना संभव नहीं है तो आध्यात्मिक शिक्षा को भी उतनी ही Importance दें! 🙏🏻
•सफर तो शुरू हुआ है, अभी तो लम्बा चलना है! अपने आपको लिमिट ना करें हर क्षेत्र मे खुद को मौका दें उससे आपके वो टैलेंट उभर के आते हैँ जिनकी आपको खबर भी नहीं होती ! और उन लोगों के हमेशा धन्यवादी रहें जिनका आपकी यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान रहा, मै सबका नाम यहाँ mention नहीं कर पाउंगी लेकिन तहे दिल से उन सबको मेरा धन्यवाद जिन्होंने मुझे मेरे हर कार्य मे support किया!
• आखिरी बात लड़कियों और महिलाओं के लिए स्पेशली कहना चाहूंगी की आपका आत्मनिर्भर होना बहुत ही ज़रूरी है, आपकी शिक्षा का तब तक कोई अर्थ नहीं है जब तक आप कुछ बन नहीं जाती। जब आप अपनी हेल्प करना खुद शुरु करते हैँ तो आपके लिए सारे दरवाजे खुल जाते हैँ। चाहे फिर परिवार या सोसाइटी का कितना ही प्रेशर क्यों ना हो। क्यूंकि आपकी जी ज़िंदगी के लिए responsible सिर्फ आप खुद हो! मै यहाँ सरकारी नौकरी की ही बात नहीं कर रही, आप कोई भी काम करें या नौकरी करें, कम पैसे से ही शुरुआत करें मगर करें ज़रूर, क्यूंकि ना पिता का ना भाई का ना पति का पैसा आपका है केवल आपका पैसा, आपका है!
“सफर कितना भी मुश्किल क्यों ना हो आप कभी रुकना मत, एक दिन ज़रूर मिलेगी मंज़िल, मन से कभी हारना मत”!
मेरी और से उज्जवल भविष्य की आपको शुभकामनायें!🙏🏻
218 Comments
Pingback: fiverrearn.com
Pingback: FUE
Pingback: FUE
Pingback: FUE
Pingback: FUE
Pingback: Residential packing
Pingback: Furniture transport
Pingback: Specialized moving services
Pingback: Destinycard.com activate
Pingback: pcfinancial ca activate card
Pingback: Finance and accounting programs in Egypt
Pingback: Classic Books 500
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: Fiverr
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: Training Philippines
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: Start OnlyFans Australia
Pingback: Pupuk Anorganik terbaik dan terpercaya di pupukanorganik.com
Pingback: pupuk organik cair
Pingback: Pupuk Anorganik terbaik dan terpercaya melalui pupukanorganik.com
Pingback: pupuk organik cair
Pingback: Unisex Print on Demand Tees/Clothing
Pingback: partners
Pingback: fue
Pingback: most popular supplements for men
Pingback: teeth supplements
Pingback: java burn official site
Pingback: java burn
Pingback: exipure website
Pingback: supplements for brain fog
Pingback: puralean
Pingback: Behavioral Economics
Pingback: STUDY ABROAD AGENCY KANHANGAD
Pingback: Medication safety
Pingback: skincare
Pingback: revive daily reviews
Pingback: Tips
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: live sex cams
Pingback: live sex cams
Pingback: live sex cams
Pingback: live sex cams
Pingback: live sex cams
Pingback: live sex cams
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: french bulldogs for sale texas
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: Queen Arwa University
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: სერიალები ქართულად
Pingback: Dairy
Pingback: winter presets for Lightroom
Pingback: street preset lightroom
Pingback: pearl
Pingback: garden
Pingback: Slot Thailand
Pingback: Scientific Research
Pingback: Kampus Islam Terbaik
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: FiverrEarn
Pingback: Generator Service Leeds
Pingback: sumatra slim belly tonic scam
Pingback: pure neuro scam
Pingback: cheap sex cams
Pingback: fullersears.com
Pingback: fullersears.com
Pingback: fullersears.com
Pingback: fullersears.com
Pingback: fullersears.com
Pingback: fullersears.com
Pingback: fullersears.com
Pingback: dog probiotics
Pingback: french bulldog puppies
Pingback: live sex cams
Pingback: live sex cams
Pingback: freeze dried candy
Pingback: freeze dried
Pingback: rare breed-trigger
Pingback: Derecho fiscal
Pingback: Logo Designing
Pingback: rent a car Dubai
Pingback: car rental in dubai with driver
Pingback: 늑대닷컴
Pingback: Slot online Indonesia
Pingback: OnePeace Live Action AMV
Pingback: One Peace AMV
Pingback: One Peace AMV
Pingback: One Peace AMV
Pingback: nangs delivery sydney
Pingback: superslot
Pingback: web designer Singapore
Pingback: allgame
Pingback: 918kiss
Pingback: หวย24
Pingback: Best cleansers
Pingback: french bulldog fashion
Pingback: pg slot
Pingback: leak detection london
Pingback: artificial intelligence lawyer
Pingback: carte uno reverse
Pingback: cybersécurité
Pingback: Raahe Guide
Pingback: Raahe Guide
Pingback: judi slot
Pingback: daftar situs slot online terpercaya
Pingback: Relationship Therapy in London
Pingback: Dating Classes
Pingback: Couples Therapy in Mayfair
Pingback: hotel in windham ny
Pingback: hotel in lake placid
Pingback: dietary supplements
Pingback: online visa application
Pingback: weight drops
Pingback: 6.5 grendel ammo
Pingback: 44-40 ammo
Pingback: weight loss injection
Pingback: 300 win mag ammo
Pingback: 25-06 ammo
Pingback: 38/40 ammo
Pingback: 300 wsm ammo
Pingback: 17 wsm
Pingback: sicarios baratos precio
Pingback: SaaS Contracts Attorney
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: itsMasum.Com
Pingback: salaire ingénieur en informatique
Pingback: apprendre a coder
Pingback: catégories logiciel malveillant
Pingback: salaire cybersécurité
Pingback: catégories de logiciels malveillants
Pingback: formation rémunérées
Pingback: comment signaler un mail frauduleux
Pingback: FÜHRERSCHEIN SCHWEIZ (CH)
Pingback: Nangs delivery sydney
Pingback: quick nangs delivery
Pingback: nangs delivery in Sydney
Pingback: réparation chauffe eau Tours
Pingback: website
Pingback: more
Pingback: website
Pingback: itsmasum.com
Pingback: itsmasum.com
Pingback: itsmasum.com
Pingback: online stranger chat
Pingback: teen chat
Pingback: itsmasum.com
Pingback: itsmasum.com
Pingback: itsmasum.com
Pingback: itsmasum.com
Pingback: itsmasum.com
Pingback: french bulldogs for sale houston texas
Pingback: joker gaming
Pingback: Film institutionnel Nantes
Pingback: Film institutionnel Nantes
Pingback: kashmir hub
Pingback: washingtondc jobs
Pingback: istanbul jobs
Pingback: seoul jobs
Pingback: talent search
Pingback: denver jobs
Pingback: live sex cams
Pingback: free webcam sex
Pingback: Kampus Ternama
Pingback: texas frenchies
Pingback: جامعة الملكة أروى للعلوم الاكاديمية
Pingback: Queen Arwa University EDURank
Pingback: 918kiss
Pingback: pg slot
Pingback: 918kiss